चीनियों से अपनी जमीन कब वापस लेगी “मोदी सरकार” ….

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- मोदी सरकार पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार निशाना साधते रहते हैं। भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर वे ज्यादा मुखर हैं। शुक्रवार को एक बार फिर उन्होंने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने पूछा है कि चीन से आखिर कब सरकार चीन से अपनी जमीन वापस लेने की योजना बना रही है। राहुल गांधी ने कहा, ‘चीनियों ने हमारी जमीन ले ली है। आखिर कब भारत सरकार इसे वापस पाने की योजना बना रही है? या ये भी एक ‘भगवान का अधिनियम’ (एक्ट ऑफ गॉड) बनने वाला है?’ इससे पहले कांग्रेस सांसद ने कहा था कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छोड़कर, देश के हर नागरिक को भारतीय सेना की क्षमता पर भरोसा है।

इस दौरान राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, ‘हर कोई भारतीय सेना की क्षमता और वीरता पर विश्वास करता है, पीएम को छोड़कर, जिनकी कायरता ने चीन को हमारी जमीन लेने की अनुमति दी। जिनके झूठ से यह सुनिश्चित होगा कि वे इसे बनाए रखेंगे। फिलहाल ये पहला मौका नहीं हैं जब राहुल गाँधी केंद्र सरकार पर हमलावर नज़र  आ रहें हैं, इससे पूर्व भी कई बार मोदी सरकार पर सवालिया निशाँ खड़ा करते रहें हैं.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,Janmat News.