चीन के हालात हो सकतें हैं “हॉन्गकॉन्ग” से भी “बदतर”…

देश – विदेश

 

देश/विदेश (जनमत) :- चीन से आयातित उत्पादों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर नया टैरिफ लागू करने की पुष्टि की है। ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि यह नया टैरिफ 1 सितंबर से लागू होगा। यदि  चीन से व्यापर विवाद नहीं सुलझता, तो वहां हॉन्गकॉन्ग से भी बदतर हालात होंगे।जिसके लिए वो खुद ज़िम्मेदार होंगे. हम चीन से व्यापार विवाद सुलझाने पर चर्चा जारी रखेंगे। जिससे इस समस्या का समय रहते निदान किया जा सकें. इस दौरान ट्रम्प ने कहा कि वे व्यापार को लेकर जो भी फैसला ले रहे हैं, वह तनाव को कम ही करेगा और स्थिति को सामने करने का हमारी तरफ से प्रयास किया जा रहा है.

अमेरिकी आर्थिक दबाव का असर चीनी अधिकारियों पर भी दिखाई दे रहा है, वे हॉन्गकॉन्ग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं कर पा रहे। ट्रम्प ने कैंप डेविड के लिए रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वहीँ इस दौरान ट्रम्प ने कहा कि चीन के उत्पादों पर नया शुल्क निश्चित समय पर लागू किया जाएगा। अगर चीन अमेरिका से समझौता नहीं करता, तो यह चीन के लिए 61 सालों में सबसे खराब समय होगा।  1 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि 300 अरब डॉलर (21 लाख करोड़ रुपए) के अतिरिक्त चाइनीज इम्पोर्ट पर 1 सितंबर से 10% शुल्क (इम्पोर्ट टैरिफ) लगाएंगे। साथ ही इस मसले पर बातचीत भी जारी रखेंगे।