पेड़ की छाँव तले एक कमरे का “विद्यालय”…

देश – विदेश

 

भदोही (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के भदोही  जिले के गाव अभोली ब्लाक के सराय रुश्दी का अनोखा मामला सामने आया है जहाँ बिना विद्यालय भवन के ही नौनिहालों के भविष्य का निर्माण किया जा रहा है. वहीँ मात्र एक पेड़ की छाया के नीचे देश का भविष्य कितना संवरेगा यह हर कोई जानता है, वहीँ हमारे देश में शिक्षा के लिए जहाँ सरकारे बड़े बड़े दावे करती है वहीँ ऐसे मामले वास्तविक स्थिति को दर्शातें हैं. वहीँ इस मामले को लेकर विद्यालय के अध्यापक ने बताया कि जब सरकारी विद्यालय का निर्माण हो रहा था तो विवाद के चलते निर्माण को रोक दिया गया और जो भवन बना था उसपर भी आराजक्तात्वों का कब्ज़ा हो गया. वहीँ बिना विद्यालय के भवन के बच्चे पेड़ के नीचे पढने को मजबूटी  है और बारिश के दौरान स्थिथि और भी भयावह हो जाती है.

इस मामले में ग्राम प्रधान ने बताया कि प्राथमिक विधायल के निर्माण के लिए  जिलाधिकारी से लेकर विभाग के जिम्मेदारो तक अपनी बात पहुचाई और विधायाला के निर्माण को लेकर कई बार निवेदन किया गया लेकिन आखिरकार स्थिति जस की तस बनी रही. वहीँ मौजूदा हालत ऐसे हैं कि अगर मौसम खराब हो जाए  तो पढाई के दौरान बच्चे दर दर भटकने के लिए मजबूत हो जाएंगे. दूसरी तरफ क्षेत्र के आला अधिकारी  इस मामले में मौन नज़र आ रहें हैं.