तानाशाह बनोगे तो “शैतान” के रूप में याद करेगी दुनिया….

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने  तुर्की को कड़ी चेतावनी दी है. इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने तुर्की के समकक्ष रजब तैयब एर्दोआन को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि ‘मूर्ख मत बनो..होश में आ जाओ.. वरना सजा भुगतने के लिए तैयार रहो।’ ट्रंप द्वारा यह पत्र एर्दोआन को तब लिखा गया है जब  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फोन करके एर्दोगन को सीरिया संघर्ष सुलझाने की हिदायत दी। वहीँ इस दौरान रूस ने एर्दोगन को मॉस्को आने का न्यौता भी दिया है जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने तल्ख लहजे में अपना जवाब दिया है।
आप हजारों लोगों के कत्लेआम के लिए जिम्मेदार नहीं होना चाहते और मैं तुर्की की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार नहीं होना चाहता हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा कि आप अपने लक्ष्य को मानवीय तरीके से हासिल करो। वरना दुनिया आपको इतिहास में शैतान के रूप में याद करेगी। कठोर और जटिल आदमी मत बनो मुर्ख मत बनो। उन्होंने पत्र में लिखा है कि आपसे फोन पर भी बात करूंगा। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पत्र में लिखा है कि तानाशाह की तरह कठोर बनने की कोशिश मत करो, वरना बर्बाद हो जाओगे।तुर्की की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले बयान को लेकर उन्होंने आगे कहा कि चलो एक अच्छा सौदा करते हैं।

Posted By :- Ankush Pal