नोटों की बारिश के बाद, बजा बैंड वालो का बाजा

देश – विदेश

देश विदेश(जनमत) : इस समय चारो ओर शादी विवाह को ले कर खुशी का वातावरण है। शादी विवाह में चाहे  दुल्हे पक्ष हो या लड़की वाले हो विवाह कार्य में पैसों ध्यान नहीं करता। शादी विवाह में बैंडवालों को जरूर बुलाता है जिससे जहां तक बैंड की आवाज जाए लोगों को पता लग जाए कि आज उनके घर में शादी है, वही एक ताज़ा मामला सामने आ रहा है जिस में एक युवक ने बाइक में पेट्रोल डलाकर स्टाफ को सौ रुपए का नोट दिए। स्टाफ ने जब नोट को ध्यान से देखा तो पता चला की वो नोट नकली है । जिस व्यक्ति ने नोट दिया था उसने कहा कि उसे यह नोट शादी घर से मिल हैं।

स्टाफ ने दोनों युवकों को पकड़ कर जब पूछ ताक्ष किया तो उन युवकों ने बताया है वह बैंड बजाने वाले हैं आज एक शादी में गए थे, जब लोग पैसे न्यौछावर करने लगे तो जमकर खूब बैंड बजाया, लेकिन बाद में पता चला की नोट नकली हैं। जैसे ही उन्हे पता चला कि यह नकली नोट है तो बैंडवाले कहने लगे कि हम लोग धोखा खा गए और स्टाफ को असली नोट देकर चले गए।