पश्चिम बंगाल सीएम ने कमल का निशान मिटाकर लिखा “टीएमसी” …

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- पश्चिम बंगाल में आए दिन अलग-अलग तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। आजकल बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पार्टी और भाजपा, दोनों एक दूसरे पर अपने कार्यालयों पर कब्जा, तोड़फोड़ और हिंसा करने का आरोप लगा रहे हैं। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में इसी बीच उत्तर 24 परगना के नैहाटी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी कार्यालय पर कब्जा कर लिया है।

इस मामले पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि वो आसनसोल लोकसभा क्षेत्र की तरफ से ममता बनर्जी को गेट वेल सून कार्ड भेजेंगे। इसके बाद कार्यालय में बने भाजपा के कमल निशान को मिटाकर उन्होंने खुद अपनी तृणमूल पार्टी का चिह्न बनाया। कमल का निशान मिटाने के बाद ममता ने कहा कि नैहाटी का वह दफ्तर तृणमूल का ही था, जिसे लोकसभा चुनाव के बाद बैरकपुर से जीते भाजपा सांसद अर्जुन सिंह और उनके समर्थकों ने हथिया लिया था। हालाँकि अब पश्चिम बंगाल में तल्खी बढना तय है.