पाकिस्तानी मंत्री के “मोदी” बोलते ही लगा जोर का “झटका”….

देश – विदेश

देश /विदेश (जनमत) :- अभी हाल के  दिनों में पाकिस्तान और भारत के बीच जहाँ रिश्ते सामान्य होने के  बजाय  और तल्ख़ हो गएँ हैं वहीँ इसी बीच दोनों देशो की ओर से इसी कड़ी में बयानबाजी का सिलसिला भी शुरू हो चूका हैं . वहीँ इस दौरान पाकिस्तान जहाँ कश्मीर को लेकर भारत की मुखालफत कर रहा है और उसके हर मंत्री और नेता हमारे देश के प्रधानमंत्री पर तंज कस रहें हैं वहीँ पाकिस्तान को ऐसा लगता है कि  भारत में जो कुछ होता है उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र ज़िम्मेदार होते हैं शायद इसी वजह से पकिस्तान के नेताओं के निशाने पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी आ गएँ हैं और पाक का हर मंत्री इस समय प्रधानमंत्री मोदी को अपने निशाने पर लिए हुए हैं.  इसी कड़ी में पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद शुक्रवार को एक जलसे को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें बिजली का एक छोटा सा झटका लगा और वो सकपका है. जिस वक़्त उन्हें ये झटका लगा उस वक़्त वो नरेंद्र मोदी की आलोचना ही कर रहे थे.

वहीँ उस दौरान शेख़ राशिद कह रहे थे, ‘मोदी हम तुम्हारी नीयतों से वाक़िफ़ हैं.’ इसी बीच अचानक उन्हें बिजली का झटका लगा और वो सकपका गएँ. हालाँकि थोड़ी देर बाद उन्होंने आगे कहा, ‘करंट लग गया, ख़ैर कोई बात नहीं, मेरा ख्याल है करंट आ गया. मोदी इस जलसे को नाकाम नहीं कर सकता. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के सचिवालय की बिजली इसलिए कट कर दी क्योंकि उनसे बिल नहीं भरा जा पा रहा था, अब क्या वो बिल भी नरेंद्र मोदी भरे! बिल भरते रहिए, बिजली आती रहेगी और अचानक ऐसे झटके नहीं लगेंगे लेकिन मजे की बात हैं की पीएम मोदी के नाम में इतनी ताक़त हैं की उनकी आलोचना करने वालो को सरहद से हजारों किलोमीटर दूर भी लोगो को “जोर का झटका… धीरे से लग रहा है”…. हालाँकि झटका देने के मामले में पीएम मोदी पाकिस्तान से हजारों कदम आगें हैं!