पाकिस्तान को लेकर बदले अमेरिका के सूर …

देश – विदेश

देश-विदेश (जनमत) :- अभी कुछ समय पहले ही अमेरिका ने पकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर रोक लगा दी थी और अपनी जमीन से आतंकवाद पर रोक लगानी की माग की थी. वहीँ अब अमेरिका के राष्ट्रपति के शुर धीरे और रुख नर्म पड़ता नज़र आ रहा  है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह पाकिस्तान के साथ ‘अच्छे संबंध’ चाहते हैं और वह नए नेतृत्व के साथ मुलाकात को लेकर उत्सुक है।

यह भी पढ़े-भारत की हवाई सुरक्षा की ताकत में होगा जल्द इजाफा…

आपको बता दे की  ट्रंप ने उसी बैठक में अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को बताया कि उन्होंने पाकिस्तान को मिलने वाली 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता राशि को बंद कर दिया है क्योंकि ‘यह दक्षिण एशियाई देश दुश्मनों को पनाह देता है।’अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनके प्रशासन ने तालिबान के साथ शांति वार्ता की पहल की है। उन्होंने यह भी घोषणा की है कि पाकिस्तान के नए नेतृत्व के साथ ‘बहुत जल्द’ एक बैठक होगी।