पाकिस्तान ने भारत से बातचीत के लिए अमेरिका से की अपील…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :-  अभी हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच जहाँ काफी समय बाद संबंधों में इतनी तल्खी देखी गयी वहीँ अब भी सरहदों पर स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है.  वहीँ इसी बीच पाकिस्तान ने मंगलवार को अमेरिका से अपील की है कि वह सभी लंबित मामलों को सुलझाने के लिए भारत-पाक वार्ता फिर से शुरू कराने में अपनी भूमिका निभाए।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई कि दक्षिण एशिया में शांति एवं स्थिरता के लिए तनाव कम करना आवश्यक है। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और अमेरिका के विदेश मंत्री माइकल पोम्पिओ ने मंगलवार को फोन पर बात की और क्षेत्र में मौजूदा हालात पर चर्चा की है. हालाँकि मौजूदा हालत के लिए पकिस्तान खुद ज़िम्मेदार है.