पाकिस्तान में सभी को पता था कि लादेन वहां है – ट्रंप

देश – विदेश

देश- विदेश (जनमत) :- अभी हाल ही में अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक सहायता रोक ली थी. वहीँ इस पर अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने  अपना पक्ष रखा है. वहीँ ट्रम्प प्रशासन के द्वारा इस बारे में सफाई पेश की गयी. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका से अरबों रुपये लेने के बाद भी पाकिस्तान ने हमारे लिए कुछ नहीं किया।  वहीँ बताया गया की इसी वजह से पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता में कटौती की गई थी चुकी मिलने वाली आर्थिक सहायता से पाकिस्तान ने कुछ नहीं किया है.

वहीँ अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा “हम उन्हें हर साल 1.3 बिलियन डॉलर दे रहे थे, जो अब हम उसे कभी नहीं देंगे, वैसे, मैंने इसे खत्म कर दिया क्योंकि उसने हमारे लिए कुछ नहीं किया।” इसके साथ ही बताया कि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में रहता था और अमेरिका पाकिस्तान का समर्थन कर रहा था। इससे ज्यादा  हैरानी की बात और क्या हो सकती है. पकिस्तान की मिलिट्री अकेडमी के पास लादेन रह रहा था , पाकिस्तान में सभी को पता था कि वो वहां है। इसके बावजूद प्रशासन ने हमारे लिए कुछ नहीं किया.