पीएम मोदी के खिलाफ खड़े होने वाले को कहा जाता है “आतंकवादी”….

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :-  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कृषि कानूनों पर बोलते हुए कहा कि जो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़ा होगा, उसे आतंकवादी बताया जाएगा, फिर वो मोहन भागवत ही क्यों ना हों। केंद्र सरकार द्वारा लाए तीन कृषि कानूनों के विरोध में 29 दिनों से किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। जहां सरकार ने किसानों को दिल्ली के बाहर ही रोका हुआ है, वहीं विपक्ष दिल्ली के भीतर ही सरकार को घेरने में लगा हुआ है।

राष्ट्रपति भवन से निकलने के बाद कांग्रेस नेता मीडिया से मुखातिब हुए और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।इस दौरान एक संवाददाता ने राहुल से लोकतंत्र को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि आप किस देश की बात कर रहे हैं, भारत में कोई लोकतंत्र नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में कोई लोकतंत्र नहीं है, ये सिर्फ कल्पना में हो सकता है लेकिन वास्तव में नहीं है। नेताओं को हिरासत में लेना इस सरकार के कार्यकाल में सामान्य बात है। राहुल ने कृषि कानूनों को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर ज्ञापन दिया और इस मुद्दे को उठाया।

Posted By:- Ankush Pal….