पुलवामा हमले के “मास्टरमाइंड” के मारे जाने की खबर…सेना का ऑपरेशन ज़ारी…

देश – विदेश

देश- विदेश (जनमत) ;- अभी हाल ही में जहां देश के कई जवान पुलवामा हमले में शहीद हो गएँ वहीँ दूसरी तरफ देश की सेना ने इस मामले में आतंकवादियों पर लगाम लगाने का काम शुरू कर दिया है. वहीँ सेना ने जैश से जुड़े दो आतंकवादियों के ठिकाने को उड़ा दिया है। पूरे इलाके को घेरकर ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है।  वहीँ इस मामले में दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलिन इलाके में रविवार को आधी रात के बाद लगभग डेढ़ बजे शुरू हुई मुठभेड़ अब तक जारी है।

यह भी पढ़े- पाकिस्तान के दिवालियापन पर “सऊदी अरब” का “दिनारी” मलहम…

वहीँ इस दौरान एक मेजर समेत 4 जवान शहीद हो गए जबकि 1 जवान घायल है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस घेरेबंदी में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। वहीँ अभी हाल ही में सेना के मेजर डीएस ढोंडियाल, हेड कांस्टेबल सेवाराम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरि सिंह के रूप में हुई है। । इसके अलावा एक स्थानीय नागरिक मुस्ताक अहमद भी इस दौरान घायल हो गया। शहीद मेजर का संबंध 55 राष्ट्रीय रायफल्स से है। इस दौरान एक आम नागरिक के मारे जाने की भी खबर है। हालाँकि सेना की ऐसी कार्यवाहियां अब ज़ारी रहेने की सम्भावना है.