पहली बार सेंसेक्स हुआ 50 हजार के पार….

देश – विदेश

कारोबारी जगत (जनमत):- अमेरिका में 20 जनवरी को नए राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत का सकारात्मक असर घरेलू शेयर बाजार पर दिख रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 223.17 अंक (0.45 फीसदी) की बढ़त के साथ 50,015.29 के स्तर पर खुला। वहीँ सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर खुला।वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63 अंक यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 14,707.70 के स्तर पर खुला। यह पहली बार है जब सेंसेक्स ने 50,000 का आंकड़ा पार किया है।

अमेरिका में ताजा प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद से वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी आई, जिससे घरेलू बाजार प्रभावित हुआ।अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में शानदार बढ़त देखी गई। गुरुवार को कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.92 फीसदी और हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 0.18 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। चीन का शंघाई इंडेक्स भी एक फीसदी और जापान का निक्केई इंडेक्स 0.90 फीसदी ऊपर हैं। एनएसडीएल के अनुसार, जनवरी में अब तक एफआईआई ने 20,236 करोड़ रुपयो का निवेश किया है।विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश लगातार जारी है।

Posted By:- Ankush PAl…

Special Desk.