भारत के प्रहार से पाकिस्तान में “हाहाकार”

देश – विदेश

देश विदेश(जनमत) : भारत ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला ले लिया है। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव बढ़ गया है। पाक सेना के प्रवक्ता ने ट्वीट पर ये दावा किया है कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा की अवज्ञा की है। पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना एक और सर्जिकल स्ट्राइक की है।

मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 फायटर जेट ने एलओसी के भीतर 80 किलोमीटर जाकर जैश, लश्कर के लॉन्च पैड तबाह किए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  इस हमले में 200 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद बीती रात करीब 3.30 बजे भारतीय सेना के 12 लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान सीमा में प्रवेश किया और 1000 किलो बम गिराए, जिससे जैश का मुख्यालय तहस-नहस हो गया।

भारतीय सेना ने मिराज 2000 फाइटर जेट से इस हमले को अंजाम दिया है। पाकिस्तान की ओर से भी भारतीय सेना की इस कार्रवाई की पुष्टि की है। पाकिस्तान को जब तक  इस हमले की जानकारी लगती उस से पहले  भारतीय सेना अपना काम करके लौट चुकी थी।