यह देश मेरा घर है, मैं अपने देश से प्यार करता हूँ – नसीरुद्दीन

देश – विदेश

देश-विदेश (जनमत) :- मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का बयान आज कल चर्चा केंद्र बना हुआ है. आपको बता दे की देश में असुरक्षित माहौल होने के बयान पर विहिप भड़क गई है। जिसके बाद एक बयान जारी कर विश्व हिन्दू परिषद् ने कहा कि पैसे लेकर अभिनय करना नसीरुद्दीन शाह का पेशा है। उन्हें यह बताना चाहिए कि इस बार वे किसके इशारे पर यह अभिनय किया है।

यह भी पढ़े- कभी “दलित” कभी “मुसलमान”… ये कैसा खेल है भगवान!

इसी के साथ ही विहिप ने नसीरुद्दीन शाह के बयान को राजनीति से प्रेरित बताया है।  जिसके बाद विवादों में फंसे फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने एक बार फिर सफाई दी है। वह बोले कि मैंने जो भी कहा उस देश के बिगड़े हालात को देखकर ही कहा है.  इसके साथ ही कहा की मैं अपने देश से बेहद प्यार करता हूं। यह देश मेरा घर है और मुझे मेरे घर में गद्दार कहा जा रहा है।  आपको बता दे की मशहूर अभिनेता ने  कहा था कि कई जगहों पर पुलिस अफसर से ज्यादा  गाय की हत्या को महत्व दिया जा रहा है।  शाह ने अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि देश में जहर फैल चुका है, इस जिन्न को बोतल में बंद करना मुश्किल होगा।