राफेल पर ज़ारी है… राजनीतिक “बमबारी…

देश – विदेश

देश-विदेश (जनमत) :- जहाँ एक ओर देश में आगामी लोक सभा चुनाव के चलते राजनितिक सरगर्मियां तेज हो गयीं हैं. वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस ने राफेल को लेकर भाजपा  सौदे से जुड़े दस्तावेजों की चोरी के संदर्भ में अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल के ताजा दावे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सरकार पर निशाना साधा और तंज कसते हुए भाजपा पर हमला बोला कि लगता है कि चोर ने दस्तावेज लौटा दिए।

चिदंबरम ने ट्वीट मुझे लगता कि बीच में बृहस्पतिवार को चोर ने दस्तावेज लौटा दिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मैं सरकार की समझ को सलाम करता हूं। वहीँ राफेल को लेकर किया कि सरकार ने बुधवार को कहा कि दस्तावेज चोरी हो गए। शुक्रवार को कहा कि दस्तावेजों की फोटोकॉपी चोरी हुई है। दरअसल, अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने शुक्रवार को दावा किया था कि राफेल से संबंधित दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी नहीं हुए हैं और उच्चतम न्यायालय में दाखिल किए अपने जवाब में उनका मतलब था कि याचिकाकर्ताओं ने ‘वास्तविक कागजातों की प्रति’ का इस्तेमाल किया। हालाँकि राफेल ने भाजपा का दामन  ज़रूर दागदार कर दिया है.