गिरावट पर बंद हुआ “कारोबारी जगत” …

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत):-  शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 132.38 अंक (0.25 फीसदी) की गिरावट के साथ 52,100.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20.10 अंक यानी 0.13 फीसदी गिरावट के साथ 15,670.25 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 882.40 अंक यानी 1.74 फीसदी मजबूत हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए थे। आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। यह चार फीसदी पर बरकरार है। मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) रेट भी 4.25 फीसदी पर है। रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35 फीसदी पर स्थिर रखा गया है। केंद्रीय बैंक ने मौद्रिक रुख को ‘उदार’ बनाए रखा है। कोरोना वायरस महामारी, पीएमआई डाटा, महामारी के दौरान कंपनियों के काम करने के तरीके और सामान्य मानसून की उम्मीद जैसे सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष 2021-22 में 9.5 फीसदी की वास्तविक विकास दर का अनुमान है। वित्त वर्ष 2021-22 में महंगाई दर 5.1 फीसदी पर बने रहने की संभावना है।आज भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में लिए गए फैसलों का एलान किया, जिसका असर घरेलू शेयर बाजार पर पड़ा।

एशिया और भारत के दूसरे सबसे बड़े रईस गौतम अडाणी की अगुवाई वाले अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन तेजी रही। आज यह 7.43 फीसदी के तेजी के साथ 1701.20 रुपये के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अडाणी एंटरप्राइजेज अडाणी ग्रुप की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। इस हफ्ते इस स्टॉक में 30 फीसदी से अधिक तेजी आई।दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, ग्रासिम, कोल इंडिया और टाटा मोटर्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं नेस्ले इंडिया, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, फार्मा, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक लाल निशान पर बंद हुए। वहीं आईटी, मीडिया, रियल्टी, मेटल  और ऑटो हरे निशान पर बंद हुए।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

SPECIAL DESK.