कोरोना : मृतकों के परिजनों को सरकार देगी इतने “लाख”…

Exclusive News देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- दुनिया को झकझोर देने वाले “कोरोनावायरस” की वजह से देश में  91 मौतें अब तक हो चुकी है. इसे देखते हुए सरकार ने इसे आपदा का दर्जा दे दिया है।  । इसके लिए राज्य आपदा राहत कोष से मदद दी जाएगी। कोरोना संबंधी राहत कार्यों में शामिल व्यक्तियों को भी मुआवजे के दायरे में रखा गया है। 13 राज्यों में संक्रमण फैल चुका है। राज्य सरकारों की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के 91 मामले सामने आए हैं, जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 83 मामलों की ही पुष्टि की है। गृह मंत्रालय ने देश में कोरोनावायरस से किसी की मौत होने पर परिवार को चार लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है.

इसी के साथ ही महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार प्रदेश में कुल 19 लोग संक्रमित मिले हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पिता और बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी पुष्टि गाजियाबाद जिला प्रशासन ने शनिवार को की। तेलंगाना में अब तक दो मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, दोनों मरीजों को राजकीय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। इसके अलावा दो अन्य संदिग्ध मरीज भी निगरानी में हैं। संक्रमण रोकने के लिए गोवा में स्कूल-कॉलेजों के साथ पर्यटकों के बीच लोकप्रिय कसीनो, बोट बार और डिस्को क्लब 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट आना बाकी है। महाराष्ट्र और यूपी में दो-दो नए मामलों की पुष्टि हुई।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.