सड़क पर बिखरे दो-दो हजार के नोट देख हर कोई “हैरान”…

Exclusive News देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- जब वक्त बदलता है तो 2000 – 2000 के नोट भी कागज़ के टुकड़े नज़र आने लगतें हैं, विश्व के साथ ही देश भी कोरोना जैसी महामारी से इस समय दो चार है इसी को देखते हुए बुध विहार इलाके में दो-दो हजार रुपये के नोटों को देखकर लोग दूर भागने लगे। दरअसल किसी ने नोट देखकर यह अफवाह फैला दी कि कोरोना फैलाने की साजिश के तहत किसी ने थूक लगाकर नोटों को सड़क पर गिराया है। जो भी नोट उठाएगा उसे कोरोना हो जाएगा। इसका वीडियो भी वायरल कर दिया गया।  उधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में भी खौफ नज़र आया और उसने भी इन नोटों को हाथ नहीं लगाया और ईंट से ढक दिया।

जानकरी के मुताबिक सभी नोट श्याम विहार कालोनी निवासी एक व्यक्ति के थे  वहीँ जल्दबाजी की वजह से कई नोट सड़क पर ही गिर गए लेकिन लोगो ने नोटों में कोरोना होने की अफवाह फैला दी थी, वहीँ कुछ देर बाद नोटों का मालिक आया और छानबीन के बाद सभी नोट उसके हवाले कर दिए गए।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.