लॉकडाउन में रेलवे ने उड़ाई सरकार के निर्देशों की “धज्जियां”

Exclusive News UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- कोरोना वायरस के चैन को तोड़ने के लिए सरकार ने लॉक डाउन का आदेश दे रखा है ताकि कोरोनावायरस जो वैश्विक महामारी बन चुकी है लोग पूरी तरीके से घरों में कैद हो चुके हैं लेकिन आज एक नजारा गोरखपुर के ललित नारायण रेलवे हॉस्पिटल में देखने को मिला जहां रेलवे के द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ का इंटरव्यू रखा गया था।

इस इंटरव्यू में आसपास के जिलों से तकरीबन एक हजार के आसपास उम्मीदवार पहुंच गए और अफरा-तफरी का माहौल हो गया तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि लॉक डाउन की धज्जियां उड़ रही है साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है।इस अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ना तो कोई रेलवे कर्मचारी या रेलवे सुरक्षा बल का जवान ही वहां दिखाई दिया|

उम्मीदवारों का आरोप है कि उन्हें 4 अप्रैल को अखबार के माध्यम से इस इंटरव्यू की जानकारी हुई और 9 अप्रैल को उनका इंटरव्यू सुबह 9 बजे से 1 बजे तक रखा गया था लेकिन 2:00 बजने तक बहुत से उम्मीदवारों का अभी फॉर्म जमा ना होने से उनके अंदर खासा नाराजगी देखी गई और वह इस इंटरव्यू को निरस्त करने की भी मांग कर रहे थे।

Posted By:- Amitabh Chaubey