हम “दोस्तों” की हर संभव मदद के लिए है “तैयार”…

Exclusive News देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत से 5 टन कार्गो दवा भेजे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया अदा किया। जिसके बाद जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, हम मिलकर महामारी से लड़ेंगे। भारत अपने सभी मित्रों की हर संभव मदद को तैयार है। हम इजराइल के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना के लिए प्रार्थना करते हैं।इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो भी मोदी का आभार जता चुके हैं। मेडिसिन की खेप में कोरोनावायरस संकट से निपटने में सहायक एंटी मलेरिया मेडिसिन क्लोरोक्विन और हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन हैं। इसे उपलब्ध कराने के लिए अमेरिका, ब्राजील से लेकर इजराइल तक ने भारत से मदद मांगी थी।

वहीँ दूसरी तरफ भारत ने इस दावा पर आपातकाल को देखते हुए निर्यात को लेकर प्रतिबन्ध लगा दिया था वहीँ कई देशो के आग्रह एक बाद बाद भारत ने यह प्रतिबन्ध लगभग हटा दिया है. इस दावा को वैश्विक महामारी को खत्म करने और मानवता के लिए इन दवाओं को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। गुरुवार शाम को नेतन्याहू ने ट्वीट किया, ‘‘क्लोरोक्विन भेजने के लिए इजराइल के सभी नागरिकों की ओर से शुक्रिया मेरे प्यारे दोस्त नरेंद्र मोदी।’’ दवाइयों से भरा विमान मंगलवार को इजराइल पहुंचा था। इजराइल ने भारत से 3 अप्रैल को क्लोरोक्विन और हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा उपलब्ध कराने को कहा था। इसके बाद भारत ने मंगलवार को दवाइयों की खेप इजराइल को मुहैया करा दी।

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent,Janmat News.