अगर तुम लंकापति हो तो मैं भी “अयोध्यापति” की पत्नी हूं…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत):- भारत लोक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित एकल के राम कार्यक्रम में डॉ. कुमार विश्वास ने अपने संबोधन में कहा कि देश में रामराज लाना है तो देश के लोगों को स्लीपर सेल से बात करना बंद करना होगा। पाकिस्तान से आने वाले लोग जो स्लीपर सेल का काम करते हैं, उनसे बात नहीं करनी चाहिए। ये लोग युवाओं को गुमराह करते हैं। कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में हो रहा था, जिसको लाइव देखने के लिए शहर से हजारों लोग लाइव जुड़े रहे।

इस कार्यक्रम में शहर से एकल भारत अभियान के डॉ. प्रवीण कटियार, डॉ.एएस प्रसाद, अनुराधा वार्ष्णेय, डॉ. उमेश पालीवाल, सुरेंद्र गुप्ता, ध्रुव रुइया, डॉ. अवध दुबे, सुरेश झाझरिया और प्रकाश कनौडिया आदि जुड़े रहे…गोष्ठी में संबोधन से पहले डॉ. विश्वास ने बाबा रामदेव, सुरेंद्र शर्मा और लक्ष्मी गोयल को प्रणाम किया। बंधन और बाध्य में अंतर बताते हुए डॉ. विश्वास ने कहा कि माता सीता अशोक वाटिका में बंधन में जरूर थीं, लेकिन बाध्य नहीं थीं। जब जब रावण ने अपनी मर्यादा लांघनी चाही, उन्होंने रावण को याद दिलाया कि अगर तुम लंकापति हो तो मैं भी अयोध्यापति की पत्नी हूं।

Posted By:- Ankush Pal…