दुल्हन के घर बरात लेकर पहुंचे सात “दूल्हे” … दरवाजे पर मिला “ताला”…

देश – विदेश

रोचक खबर/देश-विदेश (जनमत):-  शादियों से जुड़े अजीबो गरीब मामले सामने आतें रहेंतें  और कई वाक्ये तो हैरान कर देते हैं, ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल से सामने आया जहाँ कोलार थाने में एक दो नहीं पूरे सात दूल्हे अपनी हैरान करने वाली शिकायत लेकर जमा हुए थे, जिनकी शिकायत थी कि जब हम बरात लेकर यहां पहुंचे, तो न तो दुल्हन, न घरवाले और न ही शादी कराने वाले। इन दूल्हों की शिकायत पर कोलार पुलिस ने ठगी करने वाली संस्था के संचालकों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। संस्था ने इन सभी से शादी कराने के 20-20 हजार रुपये लिए थे।शादी करवाने का झांसा देकर युवकों से लाखों की ठगी करने वाली संस्था शगुन जन कल्याण सेवा समिति के संचालकों पर कोलार पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

दरअसल  गरीब लड़कियों को अच्छा रिश्ता दिलाने के बहाने लड़कों को दिखाया जाता था। इन्हीं लड़कियों को दिखाकर वर पक्ष से 20-20 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूले जाते थे। बाद में लड़कियों से कहते थे कि लड़के ने शादी से मना कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मेहगांव, भिंड निवासी 35 वर्षीय केशव बघेल गुरुवार को बारात लेकर आए, तो शादी वाले घर पर ताला लगा मिला। तय तारीख पर जब लड़का बरात लेकर बताए ठिकाने पर पहुंचता तो यहां ताला लगा मिलता। परेशान होकर केशव कोलार थाने पहुंचे, तो यहां पहले से छह दूल्हे और उनके परिजन अपनी-अपनी शिकायत दर्ज करवा रहे थे। जिनके मुताबिक मौके पर न तो दुल्हन थी और न परिवार वाले। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

SPECIAL REPORT…