कारोबारी जगत में जारी हैं भारी गिरावट का दौर…

देश – विदेश

कारोबारी जगत (जनमत):- आज शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार बढ़त पर खुला था। लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार में फिर गिरावट दर्ज की गई और यह लाल निशान पर बंद हुआ। संसद में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया, जिससे निवेशक उत्साहित नहीं हुए और बाजार में बिकवाली बढ़ी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 588.59 अंक यानी 1.26 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 46285.77 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 182.95 अंक (1.32 फीसदी) की गिरावट के साथ 13634.60 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 21 जनवरी को 50,184 पर पहुंचा था। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 156.13 अंक या 0.31 फीसदी नीचे आया। आम बजट से पहले मासिक डेरिवेटिव अनुबंध के निपटान तथा कंपनियों के तिमाही नतीजों के बीच इस सप्ताह में शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा।

इसी अवधि के दौरान शेयर बाजार में एफडीआई 43.85 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 37 फीसदी ज्यादा है।मालूम हो कि सरकारी डाटा के अनुसार, पिछले साल अप्रैल-नवंबर के दौरान फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) निवेश 58.37 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में निवेशित 47.67 अरब डॉलर की तुलना में 22 फीसदी ज्यादा है। आठ महीनों एफडीआई का यह आंकड़ा सबसे अधिक है।

Posted By:- Ankush Pal…

Special Desk.