भाजपा ने बगावती नेताओं से बचने के लिए ख़ोजा “गुरुमंत्र”…

क्षेत्रीय समाचार राजनीति

जयपुर (जनमत) :- अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान हुआ जिसमे लोगो ने बढचढ कर हिस्सा लिया वहीँ दूसरी तरफ राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में भारी-भरकम बहुमत के साथ सत्ताधारी पार्टी भाजपा का पूरा ध्यान बगावत से बचने को लेकर है. चुकी भाजपा टिकेट वितरण के मामले में कोई भी जोखिंम नहीं उठाना चाहती है.

आपको बता दे की भाजपा ने अपने दिवंगत नेताओं और वर्तमान नेता, जिनका टिकट कटा है, उनके परिजनों का विशेष खयाल रखा है। भाजपा हर चुनाव में वंशवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को कठघरे में रखती आई है, लेकिन इस चुनाव में ये मुद्दा उल्टा भाजपा के ही पीछे पड़ गया है। भाजपा के 131 प्रत्याशियों की सूची में बेटे, बहु, पोते तक शामिल हैं।
भाजपा को पिछले विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के चलते 200 सीटों में से 163 सीटें हासिल हुई थीं। हालाँकि इस बार लहर सत्ता विरोधी बताई जा रही हैं. जिसका नतीजा चुनाव के बाद ही साफ़ हो पायेगा.