बीजेपी के संकल्प पत्र पर कांग्रेस का वार…

देश – विदेश राजनीति

देश-विदेश (जनमत) :- लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच जहाँ एक तरफ कांग्रेस ने “न्याय” का वादा जनता के बीच किया है वहीँ भाजपा ने भी अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. वहीँ अब इसे लेकर आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के संकल्प पत्र को ‘एक व्यक्ति’ की आवाज करार देते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि इस घोषणापत्र को बंद कमरे में तैयार किया गया है। यह घमंड से भरा हुआ है और इसमें दूरदर्शिता का अभाव दिखता है।

 

इसी के साथ ही उन्होंने दावा किया कि  उनकी पार्टी का घोषणापत्र लंबे विचार-विमर्श के बाद तैयार किया गया है और उसमें जनता की आवाज शामिल है, जबकि भाजपा के घोषणापत्र में घमंड दिखता है।उनके इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। अमेठी सीट से राहुल की धुरविरोधी भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कहा कि यदि उन्होंने देश पर अपना ध्यान केंद्रित किया होता तो देश को उनके दृष्टिकोण के बारे में पता चल जाता और देश प्रगति की ओरे अग्रसर हो चूका होता.