शिवसेना-भाजपा का सीट बंटवारा “भारत-पाक” के बंटवारे से भी भयंकर है …

राजनीति

राजनीति (जनमत) :– चुनाव आयोग के ऐलान के बाद महाराष्ट्र विधानसभा को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीँ सीट बंटवारे को लेकर सभी पार्टियों ने एक-दूसरे के साथ मंथन शुरू कर दिया है। इस दौरान सीटों के बंटवारे का एलान हो सकता है। वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने सीटों के बंटवारे पर कहा है कि यह बंटवारा भारत और पाकिस्तान के  बंटवारे से भी भयंकर है। उन्होंने कहा कि दोनों दलों में एक फॉर्मूले पर काम लगभग पूरा हो चुका है और अगले 24 घंटे अहम हैं। वहीं, शिवसेना और भाजपा में भी सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है। इस बीच शिवसेना ने आज सीटों के बंटवारे को लेकर बैठक बुलाई है।

वहीँ इसपर राउत ने कहा, ‘इतना बड़ा महाराष्ट्र है, ये जो 288 सीट का बंटवारा है, ये भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर है।’ मुझे विश्वास है कि आगामी विधानसभा चुनावों में हमें 220 सीटें मिलेंगी। खैर, सीटों पर जो भी निर्णय लिया जाएगा, हम आपको इस बात की जानकारी देंगे।  वहीं महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि सीट बंटवारे पर चर्चा अंतिम चरणों में है। जो लोग सोच रहे हैं कि गठबंधन नहीं होगा वे निराश होने वाले हैं।  उन्होंने कहा कि अगर सरकार के साथ न होकर विपक्ष में बैठे होते तो, आज बेहतर हो सकती थी.

Posted By :- Ankush Pal