बसपा को एक और झटका, हाथी की सवारी छोड़ साइकिल पर सवार हुए गुड्डू

उत्तराखंड स्पेशल न्यूज़ राजनीति

लखनऊ (जनमत):- बहुजन समाज पार्टी को इन दिनों झटके पर झटके लग रहे है | उसके अपने नेता दूसरी पार्टियों में अपने लिए मंजिल तलाश रहे है| पहले से ही कमजोर बहुजन समाज पार्टी अब दम तोडती दिखयी दे रही है हाल ही में बहुजन समाज पार्टी के सांसद रितेश पाण्डेय ने हाथी की सवारी छोड़ कमल वाली पार्टी का दामन थाम लिया और अब पार्टी के आजमगढ़ से बड़े नेता माने जाने वाले शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली भी मायावती को झटका देते हुए गुरुवार को सपा में शामिल हो गए| बहुजन समाजपार्टी के नेता शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली दो बार विधायक रहे है |

समाजवादी पार्टी में गुड्डू जमाली के आने के बाद आजमगढ़ लोकसभा पर पार्टी की स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी अखिलेश यादव के इस्तीफा देने से आजमगढ़ सीट खाली हुई थी| जिस पर उपचुनाव हुआ था | बहुजन समाज पार्टी ने इस उपचुनाव में शाह आलम को टिकेट दिया था गुड्डू जमाली की ताकत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की यहाँ पर समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पढ़ गया था और भारतीय जनता पार्टी के खाते में आजमगढ़ की सीट चली गयी थी |

माना जा रहा है की समाजवादी पार्टी गुड्डू जमाली को विधान परिषद् सदस्य बना सकती है गुड्डू जमाली काफी समय से समाजवादी पार्टी के संपर्क में थे आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से साल २०१२ और २०१७ में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जितने में सफल हुए थे वही उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें लोकसभा प्रत्याशी बनाया था | करीब ढाई लाख से ज्यादा वोट गुड्डू जमाली को मिले थे इसी वजह से धर्मेन्द्र यादव चुनाव हार गए थे जबकि भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ चुनाव जितने में सफल हुए थे | गौरतलब है की बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला लिया है| यही वजह है की पार्टी के २०१९ में जीते सांसद एक-एक कर दुसरे पार्टियों में जा रहे है|

PUBLISHED BY- GAURAV UPADHYAY