महाराष्ट्र में शिवसेना का ही होगा अगला “मुख्यमंत्री” ….

राजनीति

राजनीति (जनमत) :- महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी गहमागहमी फिलहाल थमती नज़र नहीं आ रही है. इसी कड़ी में शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने आज फिर कहा, ‘शिवसेना ने ठान लिया तो बहुमत मिल ही जाएगा। उन्होंने कहा कि अगला  मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। शिवसेना-भाजपा में चुनाव से पहले जो हुई थी उसी पर भाजपा आगे बढ़े। महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार चाहिए।  वह शिवसेना का मुख्यमंत्री चाहते हैं।’ राउत ने कहा कि सरकार गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही है। महाराष्ट्र के लोगों ने 50-50 फार्मूले के आधार पर सरकार बनाने का जनादेश दिया है।

वहीँ इस दौरान भाजपा के अल्टीमेटम को लेकर राउत ने कहा कि भाजपा को कोई अल्टीमेटम नहीं, वे बड़े लोग हैं। महाराष्ट्र में भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना के बीच सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान जारी है। दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी मांगों पर अड़ी हैं जिसके कारण दोनों पार्टियों के नेताओं में जुबानी जंग देखने को मिल रही है। ऐसी खबरे हैं कि अंदरखाने दोनों तरफ से विवाद सुलझाने की कोशिशें जारी हैं। इसका क्या नतीजा निकलता है यह जल्द ही पता साफ हो जाएगा। हालांकि कहा जा रहा है कि यदि शिवसेना अपने तेवर नरम करती है तो भाजपा उसे केंद्र कैबिनेट में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की जगह भी दे सकती है। वहीँ फिलहाल दोनों दलों के लिए एक दुसरे का साथ ज़रूरी नज़र आ रहा है और आने वाले समय  में सरकार की स्थिति भी साफ़ हो जाएगी.

Posted By :- Ankush Pal