यूपी की राजधानी …. हो गयी पानी पानी..

UP Special News

उत्तर प्रदेश – जनपद – लखनऊ : –  -मानसून का मौसम आ गया है. हर दिन रोज बारिश हो रही है. लेकिन आज सुबह से ही बारिश का कहर बरपा. कुछ घंटों की मुसलाधार बारिश से न केवल सड़कों और लोगों के घरों में पानी भर गया. बल्कि सड़कें जाम हो गयी और लोगों का जीवन कुछ ही घंटों में अस्त व्यस्त हो गया.आज शायद मानसून की मार का दिन है. राजधानी लखनऊ का नजारा तो कुछ ऐसा ही बयान करता है. आज सुबह से ही राजधानी में लगातार तेज बारिश हो रही है. मुसलाधार बारिश के कारण लखनऊ के कई इलाकों और घरों में पानी भर गया है. इससे न तो लखनऊ के भीड़भाड़ वाले इलाके बचे और न ही पोश इलाके. सभी जगह भारी जल भराव देखा गया लखनऊ के वजीरगंज, गोलागंज, कश्मीरी मोहल्ला सहित पुराने लखनऊ के कई इलाकों में पानी भर गया. डालीगंज के हाथी पार्क के पास बने मकानों में तेज बारिश से जल भराव हो गया.

यह भी पढ़े- सावन का पहला सोमवार… बारिश के बावजूद शिवालयों पर भक्तो की बहार…

जिससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है.शहर की सड़के नदियों में तब्दील हो गई है तो वहीं गांवों में तो बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती दिख रही है। बारिश के चलते इंदिरानगर सहित कई इलाकों की बिजली भी ठप हो गयी हैसडकों पर भी पानी भरने के कारण दो पहिया वाहन और रिक्शा डूबती हालत तक पहुँच गये हैं. सड़कें तालाब बन चुकी हैं. वहीं ज्यादा बारिश के चलते बापू भवन के सामने सडक धस भी गयी है.जिससे ट्रैफिक को रोकना पड़ा। इतना ही नहीं बारिश के चलते योगी सरकार के मंत्री का सरकारी आवास भी पानी भरने से नहीं बच सका।  चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर भीष्ण जल भराव से स्टेशन पर हजारो यात्री फसे। यातियों को बाहर निकलने के बड़ी परेशानी का सामना करता पड़ २हा है