शादी कराने वाले “पंडित” के साथ दुल्हन हुई “रफूचक्कर”….

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़

सिरोंज (जनमत) :- मध्यप्रदेश में सिरोंज के टोरी बागरोद में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, 21 वर्षीय युवती की शादी गंजबासौदा के पास स्थित आसट गांव निवासी एक युवक से सात मई को हुई थी। इस शादी में टोरी बागरोद के मंदिर के पुरोहित ने शादी की सभी प्रक्रियाएं कराई थी। शादी के बाद दुल्हन अपने ससुराल गई और वहां तीन दिन रहने के बाद फिर वापस मायके लौट आई।23 मई की रात जब युवती के परिवार वाले गांव में ही एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, तभी वो पंडित विनोद के साथ घर से भाग गई।

वहीँ इस मामले में युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, नवविवाहित युवती करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवरात और 30 हजार रुपये कैश भी अपने साथ लेकर भाग गयी है, जो उसे ससुराल पक्ष की ओर से मिले थे।