कांग्रेस की पहली प्राथमिकता भाजपा को हराना है- राहुल गाँधी

दिल्ली / एनसीआर राजनीति

नई दिल्ली(जनमत) :- देश में आगामी लोक सभा चुनाव वर्ष 2019 में होगा. जिसे देखते हुए पक्ष और विपक्ष दोनों ही एडी छोटी का जोर लगा रहें हैं. हालाँकि  इससे पहले कुछ राज्यों में  भी चुनाव होना शेष है. वहीँ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अभी विदेशी दौरे पर है  और वहां से लगातार भाजपा और प्रधानमंत्री  मोदी पर  जमकर  हमला बोल रहे है।  जर्मनी से लंदन पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष ने आसएसएस की तुलना मिस्त्र के प्रतिबंधित संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड करते हुए कहा कि अगला चुनाव बीजेपी बनाम बाकी सभी पार्टियों के बीच होगा।

यह भी पढ़े-मुख्यमंत्री ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया…

वहीँ कांग्रेस अध्यक्ष ने  राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की पहली प्राथमिकता बीजेपी को हराना और संवैधानिक संस्थाओं को अतिक्रमण से बचाना है। लंदन में  बहुचर्चित राफेल डील को लेकर  देश की केंद्र सरकार  को निशाने पर लिया। वहीँ विदेश में एक कार्यक्रम में  छात्रों को संबोधित कर रहे थे।कांग्रेस अध्यक्ष ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में कहा कि अगला चुनाव बीजेपी बनाम सभी पार्टियों में होगा। इसकी वजह ये है कि तमाम संवैधानिक संस्थाओं पर हमला किया है।