राजधानी दिल्ली में बने बाढ़ जैसे हालत…

दिल्ली / एनसीआर

नई दिल्ली (जनमत) : जहाँ अभी तक बारिश न होने के चलते देश में सूखे का चर्चा आम था वहीँ अब बारिश की बौछारों ने राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र को इस कदर अपने आगोश में ले लिए की मानो दिल्ली में तो सैलाब आ गया और राजधानी  पानी पानी हो गयी है. जहाँ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में   भारी बारिश का दौर शुरू हो चूका हैं वहीँ  बारिश की शुरुवात से ही आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चूका हैं .  वहीँ बारिश  की वजह से राजधानी की हालत जहाँ तालाब बदतर हो चुकी हैं. वहीँ अन्य क्षेत्रो के हाल भी बाद से बदतर हो चूका है .

वहीँ हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से 1.31 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा चूका है जो जल्द जी दिल्ली पहुंच जाएगा यमुना से सटे इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं और इस संबंध में चेतावनी भी जारी कर दी गई है। इससे यमुना नदी का जलस्तर चेतावनी के स्तर को छू सकता है। इसका अर्थ यह है की आने वाले समय में हालत और भी ख़राब हो सकतें हैं.