पीएनबी ने अपने संस्थापक लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

दिल्ली / एनसीआर

नई दिल्ली(जनमत):- पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने स्वतंत्रता सेनानी श्री लाला लाजपत राय की 93 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।  उन्होंने 1894 में वर्तमान के पीएनबी की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी  और बैंक में खाता खोलने वाले पहले व्यक्ति थे।

पीएनबी के कार्यपालक निदेशक श्री विजय दुबे, श्री स्वरुप कुमार साहा, श्री कल्याण कुमार व उनके साथ मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री वीके त्यागी, महाप्रबंधक श्री राजीव कुमार, वरिष्ठ कार्यपालकों सहित स्टाफ के सदस्यों ने बैंक के नई दिल्ली मुख्यालय में श्री लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

पंजाब के शेर या पंजाब केसरी के नाम से प्रेमपूर्वक याद किए जाने वाले लाला जी शुरुआती सालों में बैंक के प्रबंधन के साथ सक्रिय रुप से जुड़े रहे। उनके नेतृत्व में पीएनबी भारतीय पूंजी के साथ कार्य शुरु करने वाला पहला स्वदेशी बैंक बना जो आज भी अपनी प्रभावी साख बनाए हुए है।

संस्थापक बोर्ड का गठन देश भर से विभिन्न विचार धाराओं को मानने वालों को मिला कर किया गया था जिसका उद्देश्य देश के आर्थिक हितों की रक्षा करने वाले सच्चे अर्थ में राष्ट्रीय बैंक की स्थापना था। आज पूर्व के ओरियंटल बैंक आफ कामर्स और यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया के विलय के उपरांत पीएनबी देश का अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है।

Posted By:- Amitabh Chaubey