लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, मण्डल रेल प्रबन्धक ने किया सम्मानित

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- गाड़ी सं0 02563  सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस जो बस्ती स्टेशन से लखनऊ रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी। बस्ती स्टेशन थू्र पास होने के पश्चात बस्ती-गोविन्दनगर के बिच उक्त गाड़ी के लोको पायलट दीपचन्द्र एवं सहायक लोको पायलट सुनील कुमार गौतम को अचानक एक अवरोधक वस्तु ट्रैक पर पड़ी दिखाई दी। कू्र दल ने मुस्तैदी दिखाते हुए समझदारी से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को सुरक्षित खड़ा कर दिया। जिस के बाद  कू्र एवं गार्ड जे.पी.मीना द्वारा अवरोधक वस्तु को ट्रैक पर से हटा दिया  । ट्रेन  के ऑन डियूटी क्रू ने अपने कार्य के प्रति सजगता एवं तत्परता बरतते हुए सुरक्षित एवं संरक्षित ट्रेन संचालन हेतु त्वरित निर्णय लेकर सूझबूझ का परिचय दिया, जिससे एक सम्भावित दुर्घटना को टाला जा सका।

मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री ने मण्डल कार्यालय में लोको पायलट दीपचन्द्र, सहायक लोको पायलट सुनील कुमार गौतम एवं गार्ड जे0पी0मीना को उनके सूझबूझ एवं संरक्षा के प्रति सजगता युक्त सराहनीय कार्य हेतु नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सम्मानित रेलकर्मियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा सुरक्षित एवं संरक्षित ट्रेन संचालन के प्रति किये गये कार्यो को अन्य रेलकर्मियों के लिए अनुकरणीय बताया।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) देवेंद्र कुमार वर्मा, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक अनूप कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल  यॉत्रिक इंजीनियर फणीद्र कुमार एवं अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।

Posted By:- Amitabh Chaubey