यह दशक उत्तराखंड का है – पीएम मोदी 

उत्तराखंड स्पेशल न्यूज़

हल्द्वानी (जनमत) :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हल्द्वानी में जनसभा कर कुमाऊं में 2022 के विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया। उन्हें सुनने के लिए भारी भीड़ पहुंचीं, मैदान खचाखच भर गया। पुलिस को बैरिकेड लगाकर लोगों को लौटाना पड़ा। प्रधानमंत्री ने यहां वर्चुअली 17547 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि पिछली सरकारों ने उत्तराखंड को दोनों हाथों से लूटा है। वहीं उन्होंने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जय के साथ अपना संबोधन शुरू किया। प्रधानमंत्री ने कुमाऊंनी बोली में अपना संबोधन शुरू किया। कहा कि देश की आजादी में कुमाऊं ने अपना बड़ा योगदान दिया है। पहाड़ की टोपी पहनना मेरे लिए गर्व की बात है। पीएम ने कहा कि हल्द्वानी वालों के लिए नए साल की सौगात लेकर आया हूं। हल्द्वानी के लिए हम दो हजार करोड़ रुपए की योजना लेकर आ रहे हैं। अब हल्द्वानी में पानी, सीवरेज, पार्किंग और स्ट्रीट लाइट सभी जगह अभूतपूर्व सुधार होगा।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…