उम्तीती के गोल से फ्रांस तीसरी बार फाइनल में

खेल जगत

सेंट पीटर्सबर्ग(जनमत). मंगलवार को फुटबॉल विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से हरा फ्रांस ने तीसरी बार विश्व कप के फाइनल  में जगह बनाई। अब रविवार को खिताब के लिए उसका मुकाबला इंग्लैंड और क्रोएशिया के विजेता से होगा। बेल्जियम के खिलाफ मैच में फ्रांस के डिफेंडर सैमुअल उम्तीती ने 51वें मिनट में हेडर से गोल किया। उन्होंने एंटोनी ग्रीजमैन के शॉट पर गेंद को सिर से मारकर गोलपोस्ट में पहुंचाया।

फ्रांस ने पिछली बार 2006 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया था, जहां उसे इटली के हाथों पेनल्टी शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा था। फ्रांस इससे पहले 1998 में फाइनल में पहुंचा था, जहां उसने ब्राजील को हराकर खिताब अपने नाम किया था। 51वें ‍मिनट में फ्रांस को कॉर्नर मिला। एंटोइन ग्रीजमैन द्वारा लिए गए कॉर्नर पर सैमुअल उमटिटी ने लंबी जंप लगाकर फेलिनी को पछाड़ते हुए हैडर के जरिए शानदार गोल दागते हुए फ्रांस को 1-0 की बढ़त दिलाई।