फ्रांस ने रचा इतिहास, पहुचा सेमीफाइनल में

खेल जगत

निजनी नोवगोरोड(जनमत) इतिहास रचते हुए शुक्रवार को फुटबॉल विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में फ्रांस ने उरुग्वे को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। फ्रांस पहली बार जीतने में सफल रहा। इससे पहले उरुग्वे ने उसे एक बार हराया था जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे। उरुग्वे ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया। फ्रांस की तरफ से राफेल वरान ने 40वें और एंटोइन ग्रीजमैन ने 61वें मिनट में गोल दागे। फ्रांस ने पहली बार विश्व कप में उरुग्वे को हराया है।

40वें मिनट में फ्रांस को फ्रीकिक मिली, एंटोइन ग्रीजमैन द्वारा ली गई फ्रीकिक पर राफेल वरान ने हैडर के जरिए उरुग्वे के गोलकीपर को चकमा देते हुए गोल दागा और फ्रांस 1-0 से आगे हो गया 44वें मिनट में उरुग्वे बराबरी कर लेता यदि फ्रीकिक पर मार्टिन सेसर्स द्वारा लगाए हैडर पर फ्रांसिसी गोलकीपर लॉरिस एक हाथ से शानदार बचाव नहीं करते। रिबाउंड पर स्टुअनी के पास गोल करने का मौका था, लेकिन वे गेंद को उपर मार बैठे।

61वें मिनट में फ्रांस ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली जब पेनल्टी एरिया के ठीक बाहर से एंटोइन ग्रीजमैन की किक पर उरुग्वे के गोलकीपर फर्नांडो मुस्लेरा ने गलती की और गेंद उनके हाथ से छिटककर गोल पोस्ट के अंदर चली गई।

 

ये भी पढ़े –

बेल्जियम पहुचा सेमीफाइनल मे