मण्डल रेल प्रबन्धक ने ’’अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट IDL-2023’’ का किया अनावरण

UP Special News खेल जगत

लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ासंघ द्वारा ऐशबाग रेलवे स्टेडियम मे आयोजित होने वाले ’’ अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट IDL-2023’’ लीग की मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार द्वारा उद्घाटन की घोषणा की गयी तथा ‘चल ट्रॉफी‘ का अनावरण किया गया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने टूर्नामेन्ट में भाग ले रही सभी 12 टीमों के कप्तान एंव खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनके सर्वोत्तम प्रदर्शन हेतु उत्साहवर्धन किया। इस टूर्नामेन्ट में कुल 12 टीमें भाग ले रही है। सभी मैच लीग कम नाक आउट प्रणाली पर खेलें जायेगें।

टीमों के नाम इस प्रकार है:- जनरल जायंट्स, कामर्शियल चैलेंजर्स, सिक्योरिटी हंटर्स, इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स, मैकेनिकल मावरिक्स, सिग्नल टावर्स, आपरेटिंग एवेंजर्स, इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स, ट्रैक्शन टाइगर्स, डीजल पावर्स, इलेक्ट्रिकल वारियर्स एवं मेडिकल हीरोज़। मण्डल रेल प्रबन्धक ने भाग ले रही सभी टीमों तथा इस टूर्नामेन्ट के आयोजन में सहभागिता कर रहे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाए दी।

उन्होनें इस अवसर पर कहा कि खेल स्वस्थ जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मैदान पर खेल भावना के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हमको अपने कार्यक्षेत्र मे आने वाली चुनौतियों का सामना करने की शक्ति व प्रेरणा देती है।इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा0) संजय यादव, मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गतिशक्ति राघवेन्द्र कुमार, मण्डल के क्रीड़ा अधिकारी सह वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Posted By:- Amitabh Chaubey