इस राज्य में “ओला” की सेवाओं पर लगा “ब्रेक”….

Uncategorized

देश/विदेश (जनमत) :- देश में एक समय था जब लोग आवागमन के लिए बस या फिर टैक्सी का ही सहारा लिया करते थे लेकिन आज के समय में जहाँ हम ऐसे समय में पहुच चुकें है की एक क्लिक पर ओला और उबर जैसी गाड़ियों की लाइन लग जाती है. वहीँ  इसी बीच ओला की सर्विसेज पर बैन लगा दिया गया है.

वहीँ इस मामले में परिवहन विभाग ने जानकारी दी है कि कंपनी को उसके आदेश की प्राप्ति के बाद तीन  दिन में ही  अपना लाइसेंस हमारे पास जमा कराना होगा। साथ ही उसे शनिवार से पहले तत्काल अपनी टैक्सी बुकिंग सेवा रोकनी होगी। विभाग ने कहा कि कंपनी ने ओला का संचालन करने वाली कंपनी एनी टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरू ने कर्नाटक ऑन-डिमांड परिवहन प्रौद्योगिकी एग्रीगेटर्स नियम-2016 का उल्लंघन किया है।  जिसके कारण ही ओला की सेवाओं पर फिलहाल बैन कर दिया गया है.