अखिलेश बाबू आप से न हो पाएगा – पप्पू यादव

UP Special News राजनीति

लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा को लेकर राजनीति गर्म हो गई है। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है, पप्पू यादव के बाद मायावती ने भी अखिलेश यादव और भाजपा पर हमला बोला है। शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान सत्ता व धनबल का दुरुपयोग किया। अब यूपी विधानसभा का चुनाव निकट है तब भाजपा सरकार के खिलाफ सपा जो जुबानी विरोध में आक्रामकता दिखा रही है वह घोर छलावा है। अविश्वसनीय है। सपा के भी ऐसे ही शासनकाल को जनता नहीं भूली है।हिंसा हुई जो सपा शासन की ऐसी अनेक यादें ताजा करती है इसलिए बसपा ने इन दोनों अप्रत्यक्ष चुनावों को नहीं लड़ने का फैसला लिया।

उन्होंने कहा कि बात बात पर हल्ला बोल के तेवर वाली सपा यहां के गरीबों, किसानों में बेरोजगार आदि के अधिकारों तथा दलितों पिछड़ों व मुस्लिम समाज के ऊपर हो रहे अत्याचारों, हिंसा आदि पर क्यों निष्क्रिय रही है यह भी सोचने की बात है।गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा को लेकर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘बाबू अखिलेश यादव जी, आप से न हो पाएगा, सड़क पर संघर्ष। इतनी बड़ी पार्टी, इतना संसाधन हो तो बीजेपी वालों की गुंडई और ढोंगी के दु:शासन का होश ठिकाने लगा देता। एक बहन का बीच सड़क पर चीरहरण और आप आराम से बैठे हो। जेल से निकलता हूं, संघर्ष के लिए पार्टी आउटसोर्स कर दीजिएगा। फिर दिखाता हूं।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL.. .