अल्पसंख्यक समुदाय सपने को मिलेगी “उड़ान”

अल्पसंख्यक समुदाय के सपने को मिलेगी “उड़ान”

UP Special News

लखनऊ(जनमत): अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रयोगिता एवं हंस मानव जनकल्याण एवं कम्पूटर शिक्षण संस्थान द्वारा लखनऊ में अल्पसंख्यक समुदाय को लाभ पहुचाने के उद्देश से एक सेमिनार का आयोजन लखनऊ के कृष्णा नगर के मेट्रो गेस्ट हाउस में  किया गया|

            (कार्यक्रम  में शामिल युवक और युवतियां)

इस विषय विषय पर श्री रवि प्रसाद निर्देशक ने सरकार द्वारा अल्पसंख्यको को प्रदान करने वाली योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी| सेमिनार में विषय विशेष को महत्वपूर्ण बनाते हुए सभी वक्ताओ ने अपने अपने विचार प्रकट किया और साथ ये भी कहा कि भेद भाव देश करने से देश को पीछे ले जाता है| साथ ही अपने अधिकारों से सही रूप से जानने और उसका सही इस्तेमाल करने पर व्यक्ति स्वयम आगे जाता है और जब व्यक्ति आगे जाता है तो फिर ये देश भी आगे बढता है|

                 (पुरुष्कार वितरण करते हुए)

नवीन प्रकाश पत्रकार अल्पसंख्यक मंत्रालय की योजनाओ के बारे में सेमिनार में पहुची महिलाओ को जानकारी देते हुए जागरूक किया साथ ही कार्यक्रम में पहुचे सौरभ(मोनू) सभासद ने कहा जो महिला आज इस कार्यक्रम में नहीं पहुच पाई है उन सभी को अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा सभी योजनाओ का लाभ मिलना चहिये इसमे यदि किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो मेरा पूरा सहयोग रहेगा| कार्यक्रम में मौजूद आई0पी0 गुप्ता, कार्यक्रम समन्वयक ने जन शिक्षण संस्थान साक्षरता निकेतन लखनऊ के मौजूद थे एवं संस्थान द्वारा संचालित कार्यक्रमो की विस्तार से जानकारी दी है और बताया कि यदि कोई भी  प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहता है तो संस्थान में आकर जानकारी प्राप्त कर सकता है|

               (वरिष्ट लोगो को सम्मानित करते हुए)

इस कार्यक्रम में खुशबूदीन अंसारी, अविनाश कुमार वर्मा ने अपने अपने विचार पेश किये| इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकर्ता पंकज कुमार, संजय लाल कर्ण ने बहुत ही लगन और मेहमत के साथ काम किया है साथ ही मंच का संचालन कृष्ण कुमार मौर्या(सरल) ने अपनर लगन और मेहमत से सफलता पूर्वक किया|

 अमिताभ चौबे

chaubeyamitabh0@gmail.com