पीएम मोदी को मिलेगा रूस का “सर्वोच्च नागरिक सम्मान”….

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- पीएम मोदी ने और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने व्लादिवोस्तोक में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इसी के साथ ही पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री बन गएँ हैं जो की रूस के  व्लादिवोस्तोक  पहुचें हैं. वहीँ इस मौके पर पीएम मोदी ने पुतिन से कहा कि पूर्वी आर्थिक मंच के लिए आपका निमंत्रण मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं कल पूर्वी आर्थिक मंच में भाग लेने का इंतजार कर रहा हूं। पीएम मोदी ने कहा कि आपने घोषणा की है कि मुझे रूस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मैं आपका और रूस के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। यह दोनों देशों के बीच समर्थन को एक नया आयाम देने का एक ऐतिहासिक अवसर है।

यह सम्मान दिया जाने मेरे लिए ही नहीं बल्कि देश के 130 करोड़ भारतीयों के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि रूस, भारत का अभिन्न मित्र और भरोसेमंद साझेदार है। आपने हमारी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के विस्तार पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान केंद्रित किया है। हम दो अभिन्न मित्रों के रूप में नियमित रूप से मिले हैं। मैंने कई मुद्दों पर आपसे टेलीफोन पर बात की है, मुझे कभी कोई झिझक नहीं हुई। यह दोनो देशों के लोगों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को प्रदर्शित करता है।