आंगनवाड़ी केंद्र में कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार खिलाते जिलाधिकारी

UP Special News

उरई(जनमत):- मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा लोकभवन ऑडिटोरिएम में ’’राष्ट्रीय पोषण माह’’ सितम्बर 2023 के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रमो के विषय में सम्बोधन किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष उरई में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया।

मुख्यमंत्री द्वारा अपने करकमलो से बटन दबाकर जनपद जालौन के 06 नवीन निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण तथा 21 निर्मित हो रहे आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का शिलान्यास किया गया तथा डी0बी0टी0 मोड से यूनीफार्म (साड़ी) हेतु प्रदेश की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के खाते में सीधे धनराशि अंतरण की गयी।

मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्बोधित करते हुये कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है व  आम-जनमानस को भी इससे जागरुक किया जा रहा है। इसी प्रकार विभाग द्वारा चलाये जा रहे सम्भव अभियान के अन्तर्गत सभी कुपोषित श्रेणी के बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें सुपोषित करने हेतु आवश्यक प्रयास किया जा रहा है। सम्भव अभियान ने असम्भव को भी सम्भव बनाया है। मुख्यमंत्री द्वारा सम्बोधित करते हुये आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सम्मान व उनके कार्यों की महत्वता एवं समाज में इसकी भूमिका के सम्बन्ध में भी महत्वपूर्ण बातें कही गयी।

उक्त कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने 02 बच्चों दिव्यांशी व काश्मीर को खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया।इस अवसर पर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ0 नरेंद्र देव शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रामदत्त, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकायें तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रही।

Reported By:- Sunil  Sharma

Posted By:- Amitabh Chaubey