आरपीएफ द्वारा अपहृत बच्चों की बरामदगी के साथ अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी

CRIME UP Special News

लखनऊ(जनमत):- महाराष्ट्र पुलिस के उप निरीक्षक द्वारा आरपीएफ चौकी प्रभारी ऐशबाग को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति मालिकराम यादव S/o सत्तन यादव अपनी दिव्यांग पत्नी सरस्वती यादव के साथ गाडी संख्या 20103 में LTT से ASH तक आ रहा जिनके पास लगभग 02 वर्ष का अपहृत बच्चा है जिसका नाम मुकद्दस तजमुल शेख है, और ऐशबाग स्टेशन पर उतर सकता है। इस सम्बंध में पुलिस थाना- शिवाजीनगर,गोवंडी मुम्बई में मु.अ.सं. 240/2023 U/s 363 IPC दर्ज है।

उक्त गाड़ी के समय करीब 05.42 बजे ऐशबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर आगमन पर आरपीएफ चौकी प्रभारी ऐशबाग ए.बी.जाडेजा साथ स्टाफ, जीआरपी चौकी प्रभारी ऐशबाग सुभाष चन्द्र यादव साथ स्टाफ द्वारा गाडी अटैण्ड कर सभी कोचों चेक किया गया तो पीछे के दिव्यांग कोच में एक व्यक्ति, एक महिला एवं एक बच्ची को उक्त बच्चे को लिए हुए पाया गया। व्हात्साप पर प्राप्त बच्चे व उक्त व्यक्ति / महिला के फोटोग्राफ से पहचान करने पर एक जैसा पाकर उससे पूछताछ की गई तो उक्त बच्चे को अपहरण कर लाना स्वीकार किया।

बाद मौके पर थाना-बाजार खाला पुलिस टीम आई और बताए कि उक्त बच्चे व अपहरणकर्ता सभी को अपने साथ लाने के लिए उच्चाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया है, जिसपर जीआरपी द्वारा उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। उक्त से DSCR LJN को सूचित किया गया। महाराष्ट्र पुलिस को भी सुचित किया गया। वही  उप निरीक्षक दत्तात्रे मालवेकर के नेतृत्व में महाराष्ट्र पुलिस की टीम बच्चे के पिता तजमुल शेख पुत्र सफीक शेख, निवासी प्लॉट नंबर 39, रूम नंबर 3 सुभाष चंद्रबोस नगर इमामबाड़ा रोड नंबर 8 शिवाजीनगर, गोवंडी, मुंबई, महाराष्ट्र के साथ फ्लाइट से  लखनक पहुँची और रेसुब चौकी ऐशबाग आई, जिन्हे साथ लेकर पुलिस थाना बाजार खाला पहुंचे।

समय करीब 12.30 बजे आरपीएफ चौकी प्रभारी ऐशबाग एबी जाडेजा एवं जीआरपी चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र यादव के समक्ष थाना बाजार खाला द्वारा उन्हें बच्चें को और उक्त अपहरणकर्ता को सुपुर्द किया गया। महाराष्ट्र पुलिस एवं अपहृत बच्चे के पिता द्वारा आरपीएफ की और जीआरपी को धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Posted By:- Amitabh Chaubey