इंसेफ्लाइटिस से लड़ने की जंग जरूर जीतेंगे…

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) : उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवम् चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री आशुतोष टंडन गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज पहुचे. जहाँ  मंत्री ने मेडिकल कालेज में चल रहे निर्माण कार्य को बारीकी से देखा और उसकी पड़ताल की ।मंत्री श्री टंडन ने इंसेफ्लाइटिस मरीजो के लिए नव निर्मित  वार्ड का भी हाल जाना साथ ही इंसेफ्लाइटिस वार्ड में जाकर पीड़ित बच्चों के परिजनों से बात की और उनका हालचाल लिया.

यह भी पढ़े-इन्साफ के लिए के एक माँ ने की आत्महत्या की कोशिश….

वहीँ इस मौके पर  मंत्री ने बतया की  की ये सरकार इंसेफ्लाइटिस से लड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास क्रर रही है .. जागरूकता के लिए दस्तक अभियान भी  चलाया जा रहा है  और वार्ड में बेड बढाए गए है जिसके साथ ही  नर्स और स्टाफ को भी बढ़ाया गया है. हमें विश्वाश है की हम इंसेफ्लाइटिस से लड़ने की जंग जरूर जीतेंगे।