“इस्लामिक स्टडीज” विभाग में अब दी जाएँगी सनातन “धर्म” की “शिक्षा”

UP Special News

अलीगढ़ (जनमत ) :-  उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इस्लामिक स्टडीज विभाग में अब सनातन धर्म की शिक्षा भी ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के छात्रों को दी जाएगी। इस्लामिक स्टडी विभाग के चेयरमैन प्रोफेसर मोहम्मद इस्माइल ने वाइस चांसलर को लिखा पत्र, पत्र में कहा है कि  इस्लामिक स्टडी विभाग में एक नया कोर्स शुरू किया जा रहा है | जिसका नाम कंपैरेटिव रिलीजन है जिसमें अब यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं को सनातन धर्म भी पढ़ाया जाएगा। आपको बता दें 2 दिन पहले ही इस्लामिक स्टडीज विभाग से यूनिवर्सिटी ने मौलाना मोदुदी की किताबों को कोर्स से हटा दिया गया था, और अब सनातन धर्म को यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट छात्रों को पढ़ाया जाएगा।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने जानकारी देते हुए बताया है कि एएमयू के टीलॉजी  डिपार्टमेंट में पिछले 50 वर्ष से सभी वर्ग के धर्मों के बारे में पढ़ाया जाता है, अब उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के इस्लामिक स्टडीज विभाग में भी सनातन धर्म के बारे में पोस्ट ग्रेजुएट छात्र छात्राओं को पढ़ाया जाएगा |

आगे उन्होंने कहा है कि एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की ख्वाहिश थी कि सभी धर्म के छात्र छात्राओं को एएमयू में तालीम हासिल हो, इन तमाम बातों को देखते हुए और हिंदू मुस्लिम एकता कायम करने के लिए डिपार्टमेंट के चेयरमैन द्वारा यह निर्णय लिया गया है, जल्द ही अब एएमयू के इस्लामिक स्टडी डिपार्टमेंट में सनातन धर्म के बारे में भी छात्र छात्राओं को पढ़ाया जाएगा |

22 दिसंबर 2020 को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एएमयू को मिली इंडिया बताया था, इस दौरान एएमयू के प्रोफेसरो ने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की थी, आपको बता दें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भारी तादाद में विदेशी छात्र छात्राएं पढ़ते हैं, यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे विदेशी छात्र छात्राओं को भी अब सनातन धर्म पढ़ना पड़ेगा।

Reported By – Ajay Kumar 

Published By – Vishal Mishra