एक कागज के टुकड़े से टूटा … मियाँ से शरीक-ए–हयात का रिश्ता…..

UP Special News

वाराणसी (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी जहाँ से देश के प्रधानमंत्री  चुनकर संसद पहुचे हैं और मुस्लिम महिलाओं के शोषण को रोकने के लिए  नए नए कानून भी  बनाये जा  रहें हैं.  जिनके प्रयासों के बाद से ही तीन तलाक के खिलाफ कानून बन सका. लेकिन धरातल पर स्थिति जस की तस ही बनी हुई है. वाराणसी में  कागज के टुकड़े  ने जीवनसाथी की डोर को तोर दिया है.

यह भी पढ़े-यौन शोषण का आरोप लगने के बाद , इस केंद्रीय मंत्री की कुर्सी जाना तय…

वहीँ जानकारी के अनुसार ताज़ा मामला जनपद के जैतपुरा थाना अंतर्गत काजी सादुल्लाहपुरा का है. पीडिता की शादी पिछले वर्ष हुई थी वहीँ निकाह के दौरान पिता ने हैसियत के अनुसार पर्याप्त सामान और नकदी दी थी।  जिसके बाद से ही ससुरालवावले अचानक से हसियत से ज्यादा का दहेज़ देने का दबाव बनाने लगे जिसके चलते कुछ हद तक पैसा ससुराल्वालो को दिलवा भी दिया  उनकी मांगे दिन दुगनी रात चौगिनी होने लगी जिसके बाद  प्रताड़नाओं का सिलसिला भी शुरू हो गया और आखिरकार पीडिता को उसके पति ने एक कागज़ के टुकड़े पर तलाक ….तलाक ….  तलाक  लिखकर दे दिया है. वहीँ पीडिता ने इस पूरे मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.