एसआई के द्वारा इतना टॉर्चर , कि मैं उस जमीन के बजाय अपनी जान की भीख मांगने लगा

CRIME UP Special News

भदोही (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश सरकार जहां अपराध मुक्त करने पर लगी हुई है वही भदोही जिले का एक ऐसा थाना भी है जो अपराध को बढ़ावा देने में लगा है जी हां हम बात करें भदोही जिला औराई थाना जो हमेशा सुर्खियों में बना रहता है और ऐसा ही मामला हुआ आबादी की जमीन में बाकायदा यह जिनके द्वारा लिखित आर्डर दिया गया है | एसएचओ पीड़ित की जमीन में हो रहे हस्तक्षेप को रोके जो लोग अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे हैं उन्हें रोकने के लिए बाकायदा आदेश भी जारी किया गया है |

 

लेकिन यहां यह सच्चा और उनके सिपाही बाकायदा लाकर के पीड़ित को ही पहुंचा देते हैं हवालात और करते हैं उसकी पिटाई और बाकायदा की जाती है औराई थाने में पैसे की वसूली जैसा कि पीड़ित ने बताया कि यहां एक सिपाही के द्वारा 35000 लिए गए और कहां गया कि दूसरा पक्ष 75000 दे चुका है और आप भी ₹100000 की व्यवस्था करें तब जाकर के जमीन पर कब्जा होगा आपका जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई और मारपीट की सूचना और आई पुलिस को मिली औराई पुलिस के बल्ले बल्ले हो गई तो यहां पुलिस के जवान पहुंचते हैं |

पीड़ित राजकुमार जैसवाल को उसके घर से उठाकर लाते हैं पिटाई करते हैं जैसा कि राजकुमार जायसवाल ने बताया कि मुझे एक एसआई के द्वारा इतना टॉर्चर किया गया कि मैं उस जमीन के बजाय अपनी जान की भीख मांगने लगा और मेरे पैर में काफी चोट आई कहा कि आप किसी तरह मुझे छोड़ दीजिए मैं उस जमीन की तरफ नहीं जाऊंगा जब की जमीन मेरी है तब जाकर यह सच और आईने मुझे 151 में पाबंद किया और औराई एसडीएम कोर्ट से मेरी जमानत हुई उसके बाद भी मुझे धमकी भी दी जा रही है विरोधियों के द्वारा अभी ऐसे में कैसे की जाए न्याय की उम्मीद हालांकि हमारे भदोही एसपी ऐसे मामलों की जानकारी होने पर तत्काल कार्यवाही करते हैं लेकिन यहां मौजूद पुलिसकर्मियों व एसएचओ को नहीं है अपने उच्च अधिकारी का खौफ और ना ही सरकार का खौफ |

Reported By – Anand Tiwari 

Published By- Vishal Mishra