माफिया के खिलाफ अभियान चला कर करें “कार्रवाई”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पंचायत चुनाव सहित अधिकारियों को आगामी त्योहारों के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सीएम बृहस्पतिवार को जोन के एडीजी, लखनऊ व गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नरों व मंडल के कमिश्नरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फील्ड और थाना स्तर पर तैनाती मेरिट के आधार पर की जाए।आने वाले दिनों में माघी पूर्णिमा, संत रविदास जयंती, महाशिवरात्रि, होली, शब-ए-बारात, बैसाखी, आंबेडकर जयंती, रामनवमी, महावीर जयंती और ईद उल फित्र जैसे त्योहार पड़ रहे हैं। इसे लेकर विशेष सतर्कता की जरूरत है। उन्होंने संपत्तियों पर कब्जा करने वाले माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है।

सीएम ने अधिकारियों से कहा कि सोशल मीडिया पर निगरानी रखें और भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। किसी भी हाल में अफवाह फैलाने से रोका जाए।इस मौके पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण व खरीदने के काम 15 जून तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं। वह बृहस्पतिवार को गंगा एक्सप्रेस-वे से संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों के साथ भूमि अधिग्रहण की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा किइस एक्सप्रेस-वे से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई उड़ान मिलेगी। सरकार इसे जल्द से जल्द जनता को समर्पित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि पेशेवर अपराधियों और माफिया के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई की जाए।

Posted By:- Ankush Pal…

Special Desk.